Virat Anushka PM Modi ने Reception में की Baccha Party से मुलाकात | वनइंडिया हिंदी

2017-12-22 8

Virat Kohli and Anushka Sharma's Delhi reception was in news as many celebrities joined this lavish grand reception. The most talked guest of this reception was PM Narendra Modi. He reaches the reception venue as the couple went to him and invited him to be the part of their wedding reception. As PM Modi reached on the stage, first of all he met the newly wedded couple and than he met the kids of Kohli and Sharma family. How the kids of the family reacted after meeting PM Modi is really interesting. We have bought a special video for our viewers, watch here.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के दिल्ली वाले रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की. पीएम मोदी की एक खासियत रही है कि वो जहाँ भी जाते हैं, लोगों के बीच अपनेपन का माहौल पैदा कर लेते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ विरुष्का के रिसेप्शन में जब पीएम मोदी स्टेज पर पहुंचकर इस नवविवाहित जोड़े से मुलाक़ात करने के बाद वहां मौजूद बच्चों से मिले. पीएम मोदी बच्चों की ओर हमेशा आकर्षित होते आए हैं और इसी का एक और उदहारण हमें विरुष्का के रिसेप्शन में देखा. देखिये किस तरह पीएम ने बच्चों से मुलाकात की.